नयी दिल्ली। दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में भीषण आग में करीब 200 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं, जिसमें आठ लोग मामूली रूप से घायल हो गए।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, पुठ कलां इलाके में सुल्तानपुरी वाली गली की एक झुग्गी में आग लगने की सूचना रात करीब 12 बजकर 13 मिनट पर मिली।
डीएफएस प्रमुख ने कहा कि कुल 21 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और सुबह 4:19 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
गर्ग ने कहा कि आग लगने के दौरान मची भगदड़ में कुल आठ लोग घायल हो गए और उन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।
.
News Source: https://royalbulletin.in/200-slums-gutted-in-fire-in-delhis-sultanpuri-area/15571