नॉएडा एलिवेटड रोड पर पुलिस सायरन बजा कर रील बनाते हुए स्टंट करने का वीडियो वायरल, 23 हजार 500 का हुआ चालान

0
61

नोएडा। नोएडा में कार पर स्टंट करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक कार की छत खोलकर वहां खड़ा है और कार पुलिस का सायरन देते हुए तेज गति से जा रही है। कार के साथ युवक भी हिचकोले खा रहा है। ये वीडियो एलिवेटड रोड का बताया जा रहा है। वीडियो भी एक दो दिन का ही है। क्योंकि नोएडा में विगत दो दिनों से बारिश हो रही है।

पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए गाड़ी नंबर के आधार पर 23 हजार 500 रुपए का चालान किया है। इससे पहले भी नोएडा में वीडियो वायरल होने पर उनके चालान किए गए है। ये वीडियो पीछे कार से आ रहे किसी युवक ने बनाया है। जिसे सोशल मीडिया पर डालकर कार्यवाही की मांग की। इसके बाद लगातार वीडियो को देखा गया।

वीडियो में आगे दिख रहा है कि कार से दो और युवक बाहर निकल कर अपने फोन से वीडियो बना रहे हैं। यह वीडियो 26 सेकंड का है। इसे लाइक के लिए रील बनाकर वायरल किया गया। ये स्टंट काफी खतरनाक है क्यूंकि एलिवेटड रोड पर काफी संख्या में वाहनों की आवाजाही रहती है। आप भी देखें ये वीडियो…

.

News Source: https://royalbulletin.in/23-thousand-500-challaned-for-stunting-on-noida-elevated-road-while-making-reel-by-playing-police-siren/23523

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here