
देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। मंगलवार को 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आएं है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी की हैं।
कोरोना को लेकर विशेषज्ञ पहले ही तीसरी लहर की चेतावनी दे चुके हैं। तीसरी लहर की संभावना सिंतबर से अक्तूबर के बीच जताई गई है। अब उसका असर देखने को मिल रहा है। क्योंकि रोजाना कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी होने लगी है। मंगलवार को पूरे देश में 15 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। चिंताजनक बात यह है कि इस बार मौत का आंकड़ा ज्यादा है। मंगलवार को 354 लोगों की कोरोना से मौत होना सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 39 हजार 486 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 17 लाख 20 हजार 112 हो गई है। वहीं, अब एक्टिव केस घटकर तीन लाख 19 हजार 551 रह गए हैं।Also Read:-गुरुग्राम में खूनी सुबह: पुत्र वधु के किराएदार से अवैध संबंधों के शक में 5 की हत्या, थाने में किया आत्मसमर्पण

वैक्सीन की 58 करोड़ 89 लाख 97 हजार 805 डोज दी जा चुकीं
पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की 63 लाख 85 हजार 298 डोज़ दी गईं। जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 58 करोड़ 89 लाख 97 हजार 805 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में 23 अगस्त 2021 तक 50 करोड़ 93 लाख 91 हजार 792 कोविड टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 16 लाख 47 हजार 526 टेस्ट कल किए गए। वही, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस वैक्सीन की 63,85,298 डोज़ लगाई गई जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 58,89,97,805 हो गया है।
