भोले के महारुद्राभिषेक में शामिल हुए 251 दम्पत्ति
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धर्मयात्रा सेवा समिति पिलखुवा के तत्वावधान में पिलखुवा के श्री चंडी मंदिर में महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। महारुद्राभिषेक के मुख्य यजमान समाजसेवी सुनील गर्ग दम्पत्ति सहित 251 दम्पत्तियों ने भगवान भोले का वैदिक मंत्रों के साथ जलाभिषेक किया और विश्व कल्याण की कामना की। कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता ने भी पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया। महारुद्राभिषेक हापुड़ के संस्कृत विद्धान ऋषिदेव कौशिक व डा.आशुतोष कौशिक ने सम्पन्न कराया। इस मौके पर विभु बंसल, राहुल मित्तल, रामनिवास कंसल आदि ने सहयोग किया।
पुराने गद्दे लाए और नए गद्दे पर पाएं भारी डिस्काउंट, 10 साल की गारंटी: 8449620229
अग्रवाल महासभा चुनाव: प्रधान पद के निर्दलीय प्रत्याशी विजेंद्र गर्ग लोहे वाले से खास बातचीत
Previous articleटिम्बर व्यवसायी संजय कृपाल के बड़े भाई सुनील कुमार गर्ग का निधन
.
News Source: https://ehapurnews.com/251-couples-attended-bholes-maharudrabhishek/