ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में ड्रग्स की एक और बड़ी खेप पकड़ी गई है। इससे पहले भी 17 मई को उत्तर प्रदेश की ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 300 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की थी. इस बार फिर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
इस बार जब्त की गई दवाएं एमडीएमए/मेथ ड्रग्स हैं। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 120 करोड़ रुपए, दवा बनाने के उपकरण और कच्चा माल/केमिकल जिससे करीब 30-40 करोड़ रुपए की सिंथेटिक दवाएं तैयार की जा सकती हैं। इन सभी को मिलाकर कुल 150-160 करोड़ की एमडीएमए/मेथ ड्रग्स और दो कार व 9 मोबाइल, एक डोंगल और चार पासपोर्ट के साथ 3 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.
ग्रेटर नोएडा पुलिस की स्वाट टीम ने 17 मई को 9 विदेशी आरोपियों को पकड़ा था। जिनमें से एक को पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी चिड़ी इजियागवा की निशानदेही पर ग्रेटर नोएडा के पाश इलाके मित्रा एन्क्लेव बी-7 में यह दूसरी ड्रग फैक्ट्री पकड़ी गई है. जहां से करीब 30 किलो एमडीएमए/मेथ व दवा बनाने के उपकरण व केमिकल व नशीली दवाओं की सप्लाई में प्रयुक्त दो कार बरामद की गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अफ्रीकी मूल के रहने वाले हैं और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में ड्रग सप्लाई सिंडिकेट चलाते हैं और यही इनका अड्डा है. हाल ही में ग्रेटर नोएडा के मकान नंबर बी-7 थाना बीटा-2 के ग्रेटर व मित्रा एन्क्लेव में पकड़ी गई दवा की फैक्ट्री ने खुद की फैक्ट्री लगा ली थी.
जहां से ड्रग्स बनाने के बाद यह सिंडिकेट कपड़ों के बंडलों के अंदर छिपाकर और दिल्ली एनसीआर और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों और मुंबई और मुंबई बंदरगाह से कार्गो कंपनी के जरिए कपड़े निर्यात करने की आड़ में विदेशों तक ड्रग्स का निर्यात करता था. पुलिस ने इस बार 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें सिमोन, केसियाना, ई सोलोमन को गिरफ्तार किया गया है। सभी नाइजीरिया के रहने वाले हैं।
.
This news was generated and auto-published on The Sabera. The Sabera don’t have any right to change any content and don’t take responsibility of the content. News Source: royalbulletin [dot] in