इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य के 64 जिले कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं। वहीं 6 जिलों में अबतक कोई मामला सामने नहीं आया है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं –
- शनिवार को राज्य में 159 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए हैं।
- इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2487 हो गई है।
- वहीं 698 लोग इस इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
- इस महामारी से राज्य में अबतक 43 लोगों की जान गई है।
- स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान में राज्य में कोरोना के 1746 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
प्रमुख सचिव ने ये भी बताया कि प्रदेश की करीब 23 करोड़ आबादी के हिसाब से सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव के मामले अभी पूरी तरह नियंत्रण में हैं।