राजस्थान में 336 आरएएस किए इधर से उधर, 120 एसडीएम भी बदले

0
49

जयपुर। राजस्थान में इस साल के अंत तक प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने आईएएस-आईपीएस के बाद देर रात प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 336 आरएएस काे भी बदल दिया। राज्य में रिटर्निंग अधिकारी के करीब 90 पद खाली थे, तबादलों से उन्हें भरने का प्रयास किया गया है।

– Advertisement –

तबादले जनप्रतिनिधियों की राय के आधार पर किए गए है। जिलों और उपखंड स्तर पर सरकारी प्लानिंग के हिसाब से फील्ड के अधिकारी लगाए गए हैं। कार्मिक विभाग द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार 120 एसडीओ को इधर उधर किया गया है। सरकार ने 3 आईएएस अधिकारी और 336 आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। तबादला सूची में भानु प्रकाश एटूरू शासन सचिव गृह, वी सरवण कुमार को आय़ुक्त विभागीय जांच और उर्मिला राजोरिया को संभागीय आय़ुक्त बीकानेर लगाया गया हैं।

.

News Source: https://royalbulletin.in/336-ras-done-in-rajasthan-120-sdms-also-changed-here-and-there/74849

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here