मुजफ्फरनगर। 37 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी लुटेरे को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने एक अवैध चाकू भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि यह शातिर लुटेरा पिछले 37 साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था.
सीओ खतौली रविशंकर मिश्र ने बताया कि चेकिंग के दौरान मेरठ रोड से पिछले 37 साल से फरार शातिर लुटेरा करतार निवासी मेरठ को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि 27-10-1985 को बुलंदशहर डिपो के बस कंडक्टर राजकुमार ने खतौली थाने में तहरीर देकर बस यात्रियों से लूटपाट की शिकायत की थी. जिसमें पुलिस ने तत्काल धारा 395, 397 व 412 के तहत मामला दर्ज कर कुछ लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन मेरठ निवासी करतार 37 साल से इस मामले में फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था। यह शातिर लुटेरा पिछले 37 साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
.
News Source: https://royalbulletin.in/muzzafarnagar-news/25-thousand-prize-robber-arrested-in-Muzaffarnagar/cid9807465.htm