हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की सड़कों पर 52 स्कूली वाहन ऐसे हैं जो अनफिट हैं और सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। ऐसे में बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सहायक संभागीय परिवहन विभाग ने वाहन स्वामियों को नोटिस जारी किया है।जनपद हापुड़ में विभाग में 476 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं जिनमें से 52 स्कूली वाहन ऐसे हैं जो कि नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं। ऐसे में 52 स्कूली वाहन ऐसे हैं जो कि अनफिट हैं जिन्हें नोटिस जारी किया गया है और सात दिन का समय दिया गया है। यदि यह फिटनेस नहीं कराते तो कार्रवाई की जाएगी।
GPS tracker , CCTV कैमरे लगवाने के लिए कोल करें: 8979003261, 8126293996 पर
Previous articleजनपद निवासी किसान का बेटा लेफ्टिनेंट के लिए चयनित
.
News Source: https://ehapurnews.com/52-unfit-school-vehicles-plying-on-the-roads-in-the-district/