मुंबई के बुलढाणा जिले में दो बसों की आमने-सामने की टक्कर, 6 लोगों की मौत, 21 घायल

0
55

मुंबई। बुलढाणा जिले में मुंबई-नागपुर हाईवे पर शनिवार तड़के करीब तीन बजे निजी ट्रैवल कंपनी की दो बसों की आमने-सामने टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। घटना में 21 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से कई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। इससे घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने क आशंका जताई जा रही है।

– Advertisement –

पुलिस के अनुसार हादसे का शिकार हुई बसों में से एक बस अमरनाथ से हिंगोली जा रही थी। जबकि दूसरी बस नागपुर से नासिक की ओर जा रही थी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार नागपुर से नासिक जा रही बस के ड्राइवर ने ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे दोनों बसें आमने-सामने टकरा गईं। घटना की जांच जारी है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/6-killed-21-injured-in-head-on-collision-between-two-buses-in-mumbais-buldhana-district/73713

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here