नयी दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 7,633 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,48,34,859 हो गई है. वहीं, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 61,233 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8 बजे जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में चार और हरियाणा, कर्नाटक और पंजाब में एक-एक मरीज की संक्रमण से मौत के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. देश में बढ़कर 5.31,152 हो गई है।
केरल ने संक्रमण से मौत के आंकड़ों का फिर से मिलान करते हुए वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में चार और नाम जोड़े हैं. आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी 61,233 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 फीसदी है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 प्रतिशत है। अब तक कुल 4,42,42,474 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. कई राज्यों में कोरोना की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जहां संक्रमण के नए मामले कम हुए हैं, वहीं मौत के मामले भी बढ़े हैं।
बता दें कि सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को कोरोना गाइडलाइन जारी की है. कुछ राज्यों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। कुछ राज्यों में मास्क पहनने के साथ ही सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और शारीरिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.
.
News Source: https://meerutreport.com/7633-new-cases-of-corona-in-the-country-in-24-hours-11-died/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=7633-new-cases-of-corona-in-the-country-in-24-hours-11-died