80 फीसदी को वितरित हुआ निशुल्क खाद्यान्न

0
301

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत निशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है। प्रतिबंध के चलते शनिवार और रविवार को राशन वितरण अटक गया। वहीं, अफसरों का दावा है कि अभी तक करीब 80 फ़ीसदी उपभोक्ताओं को निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है।

रविवार को अवकाश के दिन कुछ ग्रामीण इलाकों में वितरकों ने उपभोक्ताओं को राशन वितरित किए। यह वे उपभोक्ता थे जो शुक्रवार को राशन लेने नहीं पहुंच सके थे ऐसा कुछ स्थानों पर ही हुआ। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि कोई भी लाभार्थी वंचित ना रहे इसके लिए अफसरों और वितरकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

राशन वितरण के दौरान लगातार हंगामे हो रहे हैं। कालाबाजारी के भी रोजाना मामले सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले सदर में 55 कुंतल गेहूं पकड़ा था हालांकि बाद में अफसरों ने जांच में इसे किसान का बताते हुए मामले को क्लीन चिट दे दी। शनिवार को भी भावनपुर क्षेत्र में भारी मात्रा में चावल पकड़ा गया। इसे भी कालाबाजारी के लिए ले जाना बताया जा रहा है। आपूर्ति विभाग की टीम ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here