विशेष लोक अदालत में बैंक के 88 वाद सुलझाए गयेहापुड, सूवि(ehapurnews.com): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में श्री रविन्द्र कुमार प्रथम, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/माननीय जनपद न्यायाधीश, हापुड़ के योग्य निर्देशन में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत / अपर जिला जज, हापुड़ डा० रीमा बंसल की देखरेख में प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / अपर जनपद न्यायाधीश, हापुड़ श्रीमती छाया शर्मा द्वारा शुक्रवार 17 मार्च 2023 को बैंको के ऋणी मामलों से संबंधित वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त विशेष लोक अदालत में जनपद के समस्त बैंकों द्वारा प्री० लिटिगेशन स्तर पर, बैंकों के ऋणी वसूली मामलों से संबंधित 88 वादों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कर अकन 15191000/- रूपये की धनराशि का सैटिलमेन्ट किया गया। जिसमें अर्कन 7139000/- रूपये (इक्ततर लाख उनतालीस हजार रुपये) की धनराशि बैंकों को नकद में प्राप्त हुई।में उक्त के क्रम में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय हापुड़ 20, 21 एवं 22 मार्च को विशेष जेल लोक अदालत का आयोजन एवं 25 मार्च 2023 को मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों से संबंधित वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन न्यायालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में किया जायेगा एवं दिनांक 13 मई 2023 को जनपद न्यायालय हापुड़, बाह्य न्यायालय गढ़मुक्तेश्वर ग्रामीण न्यायालय धौलाना एवं जनपद की समस्त तहसीलों में किया जायेगा।नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत ने बताया कि माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जनपद न्यायाधीश, हापुड़ ने समस्त जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि आयोजित होने वाली उक्त विशेष लोक अदालत एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अपने वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक संख्या में कराएं।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950
Previous articleआंखों में एल्फी डालने से चिपकी दोनों आंखेंNext articleजान लेवा हमले का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
.
News Source: https://ehapurnews.com/88-bank-cases-were-settled-in-special-lok-adalat/