आग से 9 बीघा गेहूं की फसल स्वाहा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गर्मी बढ़ने के साथ ही खड़ी गेहूं की फसल में आग लगने की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही है। ताजा मामला थाना हाफिजपुर के गांव चितौली का है, जहां दो किसानों की गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई।
गांव चितौली के किसान कृष्णपाल की 6 बीघा तथा मुनेंद्र बाना की 3 बीघा गेहूं की फसल पक कर तैयार खड़ी थी और किसान गेहूं की कटाई की तैयारी कर रहे थे। सोमवार की दोपहर बाद बिजली के तारों से निकली चिंगारी गेहूं की फसल पर आ पड़ी। बिजली की चिंगारी ने आग का विकराल रुप धारण कर लिया और देखते ही देखते गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, पंरतु तब तक फसल जल चुकी थी। ग्रामीणों ने पीड़ित किसानों को आर्थिक मदद की मांग की है।
DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571
Previous articleVIDEO: अचेत अवस्था में मिले मोर को अस्पताल में भर्ती कराया
.
News Source: https://ehapurnews.com/9-bigha-wheat-crop-destroyed-by-fire/