हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल प्रेमपाल समेत दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ गाजियाबाद की वेब सिटी थाने में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। संभावना है कि शीघ्र ही पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई हो सकती है।परिजनों के अनुसार 55 वर्षीय प्रेम शंकर महतो मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी के रीवा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे जो फिलहाल गाजियाबाद के लाल कुआं में स्थित मानसरोवर पार्क कॉलोनी में रह रहे थे। प्रेम शंकर पुताई ठेकेदार का कार्य करते थे जिन्होंने एक साल पहले मानसरोवर पार्क में रहने वाले हेड कांस्टेबल प्रेमपाल तथा नितिन के घर पुताई का कार्य किया। नितिन फिलहाल इंदिरापुरम की डायल 112 में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं जबकि प्रेमपाल हापुड़ कोतवाली में हेड कांस्टेबल है।आरोप है कि प्रेम शंकर का पुताई करने के बाद प्रेमपाल पर 20 हजार रुपए और नितिन पर 15 हजार रुपए बकाया थे। पांच जनवरी को जब ठेकेदार प्रेमपाल अपने बकाए की मांग करने पहुंचे तो दोनों पुलिसकर्मियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और ठेकेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX: 8938050065
Previous articleVIDEO: बुलंदशहर रोड पर साफ पानी की बर्बादीNext articleपिलखुआ पुलिस ने लावारिस हालत में मिले गुम बालक के परिवार को फिरोजाबाद में खोज निकाला
.
News Source: https://ehapurnews.com/a-case-of-culpable-homicide-was-registered-against-the-head-constable-posted-in-hapur-in-ghaziabad/