बिजनौर। अफजलगढ़ में शनिवार को बच्चों के साथ खेल रही नौ साल की बच्ची के ऊपर दीवार गिर गई। मलबे में दबकर उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
– Advertisement –
अफजलगढ़ के मोहल्ला बच्चा बाग में रहने वाले नफ़ीस की पुत्री नौ वर्षीय बेटी आफिया शनिवार को घर की छत पर बच्चों के साथ खेल रही थी। इस दौरान अचानक एक दीवार बच्ची के ऊपर गिरी और वह मलबे में दब गई। अन्य बच्चों के चीखने-चिल्लाने पर पहुंचे परिवार के लोगों ने बच्ची को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से परिवारों में कोहराम मचा गया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
.
News Source: https://royalbulletin.in/a-girl-child-died-due-to-wall-collapse-in-bijnor-there-was-chaos-in-the-family/73789