मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल क्षेत्र के कान्हेड़ी मार्ग पर वित्तकर्मी पर चाकू से हमला कर लूट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिनके कब्जे से लूटी गई रकम में से 10400 रुपये भी बरामद कर लिए हैं। अन्य दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। इससे पहले भी पुलिस एक लुटेरे को पकड़ चुकी है।
जानकारी के अनुसार 14 फरवरी को फाइनेंस कंपनी के कैश एजेंट संदीप व एक अन्य दुधली से कैश लेकर लौट रहे थे. इसी दौरान कान्हेड़ी मार्ग पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने दोनों वित्त कर्मियों पर चाकुओं से हमला कर दिया. चाकू लगने से दोनों फाइनेंसर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, वित्तकर्मी से 122 हजार रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गए.
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व सीओ सदर यतेंद्र नगर सहित थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. गुरुवार को सीओ सदर यतेंद्र नगर ने बताया कि 14 फरवरी को लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक और बदमाश को गिरफ्तार किया गया है.
लूट के दूसरे आरोपी रवि आर्या को गिरफ्तार कर लिया गया है
घटना का खुलासा करते हुए सीओ सदर यतेंद्र नागर ने बताया कि इस मामले में आरोपी रवि आर्य पुत्र कर्म सिंह निवासी दुधली थाना चरथावल को छिम्मऊ रोड निजी स्कूल के पास से अवैध 315 बोर की पिस्टल व 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपित कमल सिंह ठाकुर की निशानदेही पर लूट में से 10400 रुपये बरामद किये गये हैं.
पुलिस फरार 2 बदमाशों की तलाश कर रही है
सीओ सदर यतेंद्र नगर ने बताया कि लूट की घटना में शामिल चार बदमाशों में से 2 बदमाश अभी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. गांव बिरलसी निवासी ओमप्रकाश शामिल है। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने लूट के 3 दिन पहले वित्त कर्मियों की रेकी की थी.
.
News Source: https://royalbulletin.in/accused-of-robbing-finance-worker-arrested-in-muzaffarnagar/11366