हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर 16 अगस्त वर्ष 2022 को कचहरी में पेशी पर आए बंदी लाखन उर्फ यशराज की बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी। मामले में फरार एक लाख के इनामी कुख्यात बदमाश मनोज भाटी के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता सुनील चचूला तथा सह अभियुक्त मनीष चंदेला उर्फ मन्ना के खिलाफ एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980 धारा 3(2) में कार्रवाई की है। सुनील को पुलिस ने 22 अगस्त वर्ष 2022 को गिरफ्तार कर जिला कारागार गौतम बुद्धनगर तथा मनीष चंदेला को 21 अगस्त वर्ष 2022 को गिरफ्तार कर जिला कारागार डासना भेज दिया था। दोनों ही कुख्यात किस्म के अपराधी हैं जिनके विरूद्ध पुलिस ने एनएसए की कार्रवाई करते हुए जिला कारागार डासना व गौतम बुद्धनगर में अभियुक्तों को एनएसए में तमिल कराया है।हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि सुनील चचूला पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम चचूला थाना दनकौर गौतम बुद्धनगर तथा मनीष चंदेला पुत्र चंद्रपाल निवासी गांव बुढ़ाना थाना खेड़ी पुल जिला फरीदाबाद हरियाणा के विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई की गई है। दोनों बदमाश फिलहाल जेल में बंद हैं जिन्होंने बाहर आने के लिए उच्च न्यायालय में जमानत प्रार्थना पत्र प्रेषित किया था। पुलिस का कहना है कि दोनों ही कुख्यात किस्म के बदमाश हैं। ऐसे में इनका जेल में रहना ही जनहित में है।बता दें कि 16 अगस्त को बदमाशों ने लाखन की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अभी तक 18 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की है जिनमें से शार्प शूटर एक लाख का इनामी बदमाश मनोज भाटी पुलिस एनकाउंटर में रविवार को ढेर हुआ जबकि उसका एक लाख का इनामी साथी अंकित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद सुनील और मनीष के खिलाफ एनएसए में कार्रवाई की गई है।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
Previous articleगौशाला भेजे गए पांच गोवंश रास्ते में बेहोश
.
News Source: https://ehapurnews.com/hapur-court-shootout-case-action-in-nsa-against-main-conspirators-sunil-and-manish/