अभिनेता रणबीर कपूर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा की लाइफ लाइन कही जाने वाली एमजी रोड पर वाहन थम गए। जनता की भीड़ सड़क पर थी। जिसे भी पता चला कि रणबीर आ रहा है, वहीं रुक गया। सुरक्षा के लिए खाकी के अलावा अन्य सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए थे। जैसे ही रणबीर कपूर कार से बाहर निकले, लड़कियों ने उन्हें रॉकस्टार कहकर शोर मचाना शुरू कर दिया।
फिल्म अभिनेता यहां आए
मंगलवार को फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर एमजी रोड स्थित कल्याण ज्वैलर्स के नए शोरूम का उद्घाटन करने आगरा पहुंचे। जनता का प्यार देखकर रणबीर बोले- आगरा मेरे दिल के करीब है। मैं इस शहर में कई बार आया हूं और ताजमहल भी देखा है। मैं आज यहां लोगों के प्यार और समर्थन की वजह से हूं।
इसे भी पढ़ें- कोरोना वायरस: आगरा में एक साल से कम उम्र की बच्ची समेत 26 लोगों में मिले लक्षण, स्कूलों ने जारी किए ये निर्देश
बेटी के लिए खरीदे बच्चों के जेवर
शोरूम के उद्घाटन के बाद रणबीर कपूर ने अपनी बच्ची के लिए बच्चों के गहने खरीदे। कार्यक्रम में कल्याण ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक टीएस कल्याणरमन, रमेश कल्याणरमन, राजेश कल्याणरमन आदि मौजूद रहे।
परविंदर अखबार की कटिंग लेकर पहुंचे
परविंदर (55) हाथ में अखबार की पुरानी कतरन लिए प्रताप नगर से अपना काम छोड़कर रणबीर कपूर से मिलने के लिए घंटों शोरूम के बाहर खड़े रहे. उन्होंने बताया कि वह कपूर खानदान के बहुत बड़े फैन हैं। हालांकि उनकी मुलाकात रणबीर से नहीं हो पाई।
.
This news is auto-generated through an RSS feed. We don’t have any command over it. News source: Amar Ujala