मेरठ 19 अप्रैल (एसयूवीआई)। जिलाधिकारी के निर्देश पर आज अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से स्वास्थ्य, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नगर निगम, पंचायती राज, पशुपालन, यातायात पुलिस, श्रम एवं शिक्षा की बैठक बुलाई गई. विभाग लू से बचाव के संबंध में। . हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए की गई तैयारियों के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी ने बताया कि हीट स्ट्रोक के उपचार से संबंधित दवाएं स्टॉक में हैं. आम जनता को लू से बचाव की जानकारी देने के लिए कंट्रोल रूम में व्यवस्था की गई है तथा लू से बचाव के लिए प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग्स भी लगाए गए हैं। अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रखंड स्तर पर तैयारी की जाये तथा सभी केन्द्रों पर ओ.आर.एस. एवं अन्य आवश्यक दवायें उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये.
उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश देते हुए अपने ठेकेदारों को श्रमिकों को लू से बचाव के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया. उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर बेघर लोगों के लिए पीने के पानी और आश्रय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायती राज अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बेघर लोगों की पहचान कर उनके लिए पंचायत घरों या रैन बसेरों में रहने की व्यवस्था की जाए. बस स्टैंड पर पानी, ग्राम पंचायत में पानी के टैंकर व पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
पशुपालन विभाग की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि प्रखंड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर पशुपालन की बैठक कर प्रचार किया जा रहा है कि पशुओं को छांव में रखा जाए, पशुओं को न रखा जाए. दोपहर में निकाला गया। और दिन में एक बार अवश्य स्नान करें। यातायात पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि यातायात सिपाहियों के लिए कूल जैकेट, जूते व चश्मे की व्यवस्था की जाए. चौराहों पर छाता लगाया जाए और कहा कि ट्रैफिक सिपाही ड्यूटी के दौरान शरीर को पूरी तरह से ढक कर रखें और बीच-बीच में पानी पीते रहें।
उन्होंने बताया कि लू से बचने के लिए तेज धूप में निकलें, अधिक से अधिक पानी पिएं, ढीले-ढाले हल्के रंग के कपड़े पहनें, धूप से बचाव के लिए तौलिया, टोपी, छाता, धूप के चश्मे का प्रयोग करें। यदि खुले में काम कर रहे हों तो अपने चेहरे, हाथों और पैरों को गीले कपड़े से ढक लें, घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नमक-चीनी का घोल, नींबू पानी, छाछ, आम पन्ना आदि लें। अपने घर को ठंडा रखें, पर्दे, शटर आदि का प्रयोग करें। ., रात को खिड़कियाँ खुली रखें।
इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त ब्रजपाल सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे.
.
News Source: https://meerutreport.com/additional-district-magistrate-finance-held-a-virtual-meeting-with-various-departments-regarding-protection-from-heat-stroke/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=additional-district-magistrate-finance-held-a-virtual-meeting-with-various-departments-regarding-protection-from-heat-stroke