मुजफ्फरनगर। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में संबंधित पदाधिकारी -प्रभारी ने जिला पंचायत सभागार में सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के बारे में मार्गदर्शन किया.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में दो नगर परिषद व आठ नगर पंचायत हैं, जिनमें कुल 195 वार्ड, 210 मतदान केंद्र, 698 मतदान स्थलों पर 647606 मतदाता मतदान करेंगे. कुल जोन 20, कुल सेक्टर 54 है। प्रत्येक मतदान स्थल पर एक पीठासीन अधिकारी, तीन मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय तैनात रहेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रभारी/सहायक प्रभारियों को जो जिम्मेदारी दी गई है, उसके अनुसार शत प्रतिशत दायित्व का निर्वहन करें और अपने क्षेत्र व कार्य को समझें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिस प्रकार से सभी के द्वारा पूर्व की भांति स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराये गये हैं, उसी प्रकार नगर निकायों के चुनाव भी टीम भावना और एकता की भावना से शांतिपूर्ण ढंग से कराये जायें.
जिले में दो नगर पालिकाओं व आठ नगर पंचायतों के पार्षदों व अध्यक्षों का चुनाव होगा, जिसमें सभी पदाधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन सच्चाई से करें. उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को नगर निकाय के बूथों का निरीक्षण कर वहां पानी, छांव व बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करें और इसके खिलाफ पोस्टर व बैनर लगाने वालों पर जुर्माना लगाया जाए.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी/जिला पदाधिकारी नगरीय निकाय चुनाव, कानून व्यवस्था, यातायात, वेब कास्टिंग, भोजन एवं जलपान व्यवस्था, चुनाव एवं लेखा, प्राथमिक चिकित्सा एवं दवा किट, कोविड किट प्रणाली, मतपत्र के प्रभारी अधिकारियों के कार्य एवं तैयारियों के क्रम में प्रणाली, प्रशिक्षण, चुनाव सामग्री, चुनाव नियंत्रण कक्ष, वीडियोग्राफी, डॉक वितरण, सूचना प्रेषण, रूट चार्ट, मतदाता सूची, बैरिकेटिंग/लाइटिंग, व्यय लेखा और डबल लॉक, चुनाव कार्मिक नियुक्ति, मीडिया दूरसंचार प्रणाली, आदर्श आचार संहिता, चिकित्सा व्यवस्था पेयजल एवं साफ-सफाई, मतपेटी, मतदान स्थल का निर्माण, शिकायत प्रकोष्ठ, पोस्टल बैलेट, मतदान स्थल सत्यापन रिपोर्ट, नामांकन स्थलों का विवरण, दल प्रस्थान, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल से संबंधित जानकारी, अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराना हम सभी का दायित्व है.
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी चुनाव में मिलने वाली सभी जिम्मेदारियों को ईमानदारी, ईमानदारी, समर्पण और तत्परता से निभाएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वी/आर गजेन्द्र कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी तहसीलदार एवं समस्त प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहें.
.
News Source: https://royalbulletin.in/administration-committed-to-conduct-the-urban-body-general-election-2023-in-a-fair-transparent/36241