मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक

0
23

मेरठ। जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देश पर आज कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम का आयोजन तीन प्रमुख चरणों में किया जायेगा।

– Advertisement –

जिसमें ग्राम स्तरीय कार्यक्रम, पंचायत स्तरीय कार्यक्रम तथा ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम होंगे। जिनके चयनित दो श्रेष्ठ प्रतिभागियों द्वारा क्रमशः देश एवं प्रदेश की राजधानी में समापन समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि वीर शहीद हमारी प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा कि बिना जनसहभागिता के कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं होता है। आजादी की लडाई में मेरठ का विशेष स्थान रहा है, मेरठ में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से होना चाहिए।

इस अवसर पर विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, एसडीएम सदर ओजस्वी राज, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव, नगर मजिस्ट्रेट राहुल विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

.

News Source: https://royalbulletin.in/administrative-officials-meeting-with-public-representatives-for-the-success-of-meri-mati-mera-desh-program/76710

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here