
मेरठ और सहारनपुर संभाग के 9 जिलों के छात्रों के लिए एक अहम खबर है. मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 21 अगस्त से नए सत्र में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू हो रहा है. युवा सीसीएसयू की वेबसाइट के प्रवेश पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. ग्रेजुएशन में बीए, बीकॉम, बीएससी में एडमिशन होंगे।
नई शिक्षा नीति से कॉलेजों में प्रवेश
इस सत्र में नई शिक्षा नीति के आधार पर कॉलेजों में दाखिले होने हैं। इसमें छात्रों को मेजर और माइनर विषय भी लेने होंगे। इसके लिए सीसीएयू ने पाठ्यक्रम तय करने के लिए एक कमेटी भी बनाई है। नए सत्र में छात्रों को अपने निर्धारित विषय के साथ दूसरी धारा के पाठ्यक्रम का अध्ययन करने की भी छूट होगी। इसी साल से कॉलेजों में क्लस्टर सुविधा भी शुरू होने जा रही है। इसमें कोर्स के हिसाब से कॉलेजों का ग्रुप तैयार किया जाएगा।

रेगुलर और प्रोफेशनल दोनों में होगा एडमिशन
मेरठ सहारनपुर संभाग के 9 जिलों में करीब 1 लाख 40 हजार सीटों पर कब्जा होगा. स्नातक के प्रथम वर्ष के नियमित, व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सभी जिलों के छात्र आवेदन कर सकते हैं। बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी कृषि, बीबीए, बीसीए सहित अन्य स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। इस बार महाविद्यालयों के साथ-साथ विश्वविद्यालय परिसरों में भी स्नातक पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जा रहे हैं। सीसीएसयू कैंपस में दाखिले के लिए डिग्री कॉलेजों के अलावा छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराना होता है।

100 से अधिक कॉलेजों की सूची अपलोड
सीसीएसयू के प्रवेश प्रभारी प्रो. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 20 अगस्त को प्रवेश नियमों का ब्रोशर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. सीसीएसयू की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ स्टूडेंट्स यहां से एडमिशन के नियम भी जानेंगे। जिलेवार 100 से अधिक कॉलेजों की सूची भी अपलोड की जाएगी। छात्र अपनी इच्छानुसार कॉलेज का चयन कर सकते हैं। ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए छात्र 3 कॉलेजों का विकल्प चुन सकेंगे। तीनों सहायता प्राप्त या सेल्फ फाइनेंस कॉलेज हो सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फीस 115 रुपये है। यूजी में करीब 1.40 लाख सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा। किन सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों को मिलेगी संबद्धता उन कॉलेजों के नाम भी पोर्टल पर दिए जाएंगे।
