हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव सबली निवासी अधिवक्ता के पिता पर कुछ दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान बब्बल के पेट, सर में काफी चोटें आई हैं। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने घायल बब्बल को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।बता दें कि गांव सबली निवासी अधिवक्ता सन्नी त्यागी के पिता बबल मंगलवार को खेत पर काम कर अपने घर लौट रहे थे। बब्बल का आरोप है कि पांच लोगों ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ मारपीटाई की। इस दौरान पेट पर चाकू से हमला किया और सिर भी फाड़ दिया। आरोप है कि दबंगों ने जेब में रखे 1,530 रुपए भी निकल लिए। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
BRIDAL MAKEUP पर 10% छूट, FREE JEWELLERY: 8218124225
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से डॉ अनिल कुमार जैन उपमंत्री पद के प्रत्याशी
Previous articleVIDEO: ट्रैफिक रुल उल्लंघन पर चालान
.
News Source: https://ehapurnews.com/advocates-father-attacked/