हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अधिवक्ता सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी एनुलहक की अध्यक्षता व सचिव नरेंद्र शर्मा के संचालन में आहूत हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। उनका कहना है कि एडवोकेट मोनिका सिद्धू और उनके परिवारजनों के विरुद्ध हरियाणा पुलिस ने बर्बरता की है। साथ ही मार पिटाई की है। हरियाणा पुलिस के प्रभाव में आकर हापुड़ देहात पुलिस ने मोनिका सिद्धू और उनके परिजनों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया है जिससे अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है।अधिवक्ता मोनिका सिद्धू के खिलाफ हापुड़ देहात पर दर्ज एफआईआर एक्स्पंज होने और मोनिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज ना होने के कारण अधिवक्ताओं ने सांकेतिक रूप से संपूर्ण न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया।
VIMTA LAB: 550 रु में कराएं 45 टेस्ट: 9897298411
Previous articleसड़क पर फिसली मरीज ले जा रही एंबुलेंसNext articleVIDEO: हापुड़ पहुंचे एनसीएमईआई के चेयरमैन
.
News Source: https://ehapurnews.com/advocates-on-strike-to-protest-against-assault-by-haryana-police-with-female-advocate/