2024 के बाद देश के हालात और भी खराब होंगे: राकेश टिकैत

0
63

 

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार आज अपने 6 वर्ष बेमिसाल को लेकर प्रदेश के सभी जनपदों में अपनी उपलब्धियां जनता तक पहुंचा रही है। प्रदेश सरकार के 6 वर्ष पूर्ण होने पर जहां एक और सरकार अपनी योजनाओं और उपलब्धियों को लेकर अलग-अलग जनपदों में अपने प्रभारी मंत्री भेज कर जन जागरण कर रही है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने सरकार की 6 वर्ष की उपलब्धियों पर बोलते हुए कहा कि अगर प्रभारी मंत्री जनपद में आकर झूठ बोल जाए तो बताओ क्या करें उसका झूठ बोलने का कोई तो मापदंड होता होगा जब आपके सामने ही झूठ बोल गए कि बुढाना की शुगर फैक्ट्री का भुगतान क्यों नहीं हुआ मोरना शुगर मिल का क्या हुआ कब से कब तक का भुगतान हुआ है।

यह तो ठीक हो रहा है कि अब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं देश के प्रधानमंत्री ने तो एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। इन्हें सवाल जवाब देना पड़ेगा और अपनी बात को बड़ी रखना पड़ता है मंत्रियों की तो मजबूरी है।

 

 

.

News Source: https://royalbulletin.in/after-2024-the-condition-of-the-country-will-be-worse-rakesh-tikait/25579

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here