हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी डिग्री कॉलेज में रविवार को अग्रवाल महासभा (रजिस्टर्ड) हापुड़ के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों के लिए शांतिपूर्ण मतदान हुआ जहां 4,722 मतदाताओं में से कुल 82.52 % मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।आपको बता दें कि रविवार को चुनाव सुबह 8:00 बजे शुरू हुआ जो शाम 5:00 बजे तक चला। इस दौरान प्रधान, उपप्रधान, मंत्री, उपमंत्री, कोषाध्यक्ष व उपकोषाध्यक्ष समेत कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव हुए जहां 4722 में से 3897 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।मतगणना सोमवार छह मार्च की सुबह 8:00 बजे एसएसवी डिग्री कॉलेज हापुड़ में शुरू होगी। देर शाम तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि किस-किस प्रत्याशी ने जीत हासिल की है।
अग्रवाल महासभा हापुड़ के चुनाव में प्रधान पद पर ललित अग्रवाल छावनी वाले, संजय गर्ग, बिजेंद्र कुमार गर्ग लोहे वाले तथा वीरेंद्र कुमार सर्राफ, उपप्रधान पर भारत भूषण गोयल व संजय अग्रवाल, मंत्री पद पर सुधीर गुप्ता व अंकुर कंसल, उपमंत्री पद पर हिमांशु गोयल व डा.अनिल कुमार जैन, कोषाध्यक्ष पद पर अनुज गोयल व विमेश कुमार गोयल, उपकोषाध्यक्ष पद पर नवीन गर्ग व हिमांशु जैन भाग्य आजमा रहे है। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी की सदस्यता हेतु 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे है। अग्रवाल महासभा हापुड़ के चुनाव में किसे विजय श्री मिलेगी, यह सोमवार को देर शाम तक पता चलेगा।
GPS, कैमरे लगवाने के लिए कोल करें: 8979003261, 8126293996 पर
Previous articleबुध प्रचार प्रसार ट्रस्ट ने मनाई होली
.
News Source: https://ehapurnews.com/aggarwal-mahasabha-elections-completed-peacefully-82-52-polling/