आगरा बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बघेल की तबीयत खराब,अस्पताल में भर्ती,किया मृत घोषित, आधे घण्टे बाद जो हुआ देख रह गए हैरान

0
25

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चमत्कारिक घटना सामने आयी है। जहा बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बघेल की तबीयत खराब होने के बाद एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन उन्हें घर लेकर आए, लेकिन आधे घंटे बाद शरीर में हरकत होने पर उन्हें दोबारा अस्पताल लेकर दौड़े। अब वह काफी स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। परिजनों के मुताबिक, डॉक्टरों की ओर से मृत घोषित करने के बाद बघेल को सराय ख्वाजा स्थित आवास लाया गया। परिजन विलाप कर रहे थे, तभी बघेल ने अपनी आंख खोली और शरीर में भी हरकत हुई। यह देख रोते बिलखते परिजन उन्हें लेकर न्यू आगरा स्थित एक अस्पताल में ले गए, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।

– Advertisement –

बीजेपी नेता महेश बघेल की मौत की सूचना पर उनके रिश्तेदारों व अन्य लोगों की भीड़ जुटने लगी। लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचने लगे थे। लेकिन उनके जीवित होने की सूचना के बाद लोगों में खुशी की लहर भी है और सभी लोग ऊपर वाले से उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं। वहीं इसे लोग भगवान का चमत्कार ही मान रहे हैं। फिलहाल जिस अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित किया था उनकी तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

बघेल के छोटे भाई लाखन सिंह बघेल ने बताया कि इस समय उनके बड़े भाई का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। और वह अब ठीक हैं।

.

News Source: https://royalbulletin.in/agra-bjps-former-district-president-mahesh-baghels-ill-health-admitted-to-hospital/77094

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here