Home Breaking News आगरा: जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत के बाद जागा आबकारी...

आगरा: जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत के बाद जागा आबकारी विभाग, अवैध शराब बेचने वालों को पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी, गांवों में हो रही मुनादी, पोस्टर भी चिपकाये

आगरा: जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत के बाद जागा आबकारी विभाग, अवैध शराब बेचने वालों को पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी, गांवों में हो रही मुनादी, पोस्टर भी चिपकाये

आगरा में जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत के बाद अब आबकारी विभाग की नींद टूट गई है. मुख्यमंत्री की फटकार के बाद नकली शराब व शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया है. विभाग अब गांवों में पोस्टर चस्पा कर रहा है। मुनादी लाउडस्पीकर से बनाई जा रही है।

advt

तीन टीमों का गठन किया गया
आबकारी विभाग ने अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तीन टीमों का गठन किया है. उप आबकारी आयुक्त जैनेंद्र उपाध्याय ने बताया कि तीन टीमों को तैनात किया गया है. ताजगंज, शमसाबाद और डौकी के 15 किलोमीटर के दायरे में सभी आबकारी दुकानों की जांच टीमों को करने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा गांवों में टीमें भेजी गई हैं। तीनों थाना क्षेत्रों के तहत कई संदिग्ध जगहों पर छापेमारी भी की गई है.

dr vinit new

गांव में बनी मुनादी, चिपकाए पोस्टर
इनायत नगर, करोदाना, नगला पटम, इरादत नगर, महाव, डिग्नेर, करबना, बुढाना, लकावली, बगदा, घोसी मोहल्ला, नारायणा बहरामन, सेवला जाट और कई अन्य गांवों के अलावा जहां शराब पीने से मौत सामने आई है. ग्रामीणों को जागरूक किया है। ग्रामीणों से कहा गया है कि शराब सरकारी आबकारी की दुकानों से ही खरीदें। किराना दुकान, ढाबे या किसी अन्य व्यक्ति से ली गई शराब जहरीली हो सकती है। इससे आंखों की रोशनी जा सकती है। लोगों से अपील की गई है कि अगर कोई अवैध शराब बेचता है तो उसकी जानकारी आबकारी विभाग को दी जाए.

ortho

मेरठ से आए संयुक्त आबकारी आयुक्त ने ली बैठक
आगरा में जहरीली शराब से मौत के बाद लखनऊ से लेकर लखनऊ तक दहशत का माहौल है. आबकारी विभाग के संयुक्त आबकारी आयुक्त महेंद्र सिंह मेरठ से आगरा आए थे। उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। अवैध शराब का काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, जहरीली शराब से मौत के मामले में एक आबकारी निरीक्षक और तीन आबकारी आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

पंजाब

मंडल में एक महीने में 34 लोग गिरफ्तार
आबकारी विभाग ने एक अगस्त से अब तक संभाग में अवैध शराब की तस्करी के आरोप में 34 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 157 आरोप दर्ज किए गए हैं. संभाग में 12086 लीटर शराब जब्त की गई है। सात हजार लीटर से अधिक लहान नष्ट हो गया है। अवैध तस्करी के आरोप में नौ वाहन जब्त किए गए हैं।

devanant hospital

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ेंTwitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

whatsapp gif
आगरा: जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत के बाद जागा आबकारी विभाग, अवैध शराब बेचने वालों को पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी, गांवों में हो रही मुनादी, पोस्टर भी चिपकाये
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

आगरा: जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत के बाद जागा आबकारी विभाग, अवैध शराब बेचने वालों को पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी, गांवों में हो रही मुनादी, पोस्टर भी चिपकाये