लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बजट सत्र के दूसरे दिन भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। सदन की कार्यवाही के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कानपुर देहात में मां-बेटी की मौत की घटना सरकार के इशारे पर हुई है.
सरकार बुलडोजर चलाकर गरीबों को परेशान कर रही है। सरकार की बुलडोजर नीति गरीबों की जान ले रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि इस घटना के बाद अब तक जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बुलडोजर की तस्वीर पर पूरी दुनिया की नजर है।
सपा अध्यक्ष ने निवेशक सम्मेलन पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार 40 लाख करोड़ का निवेश कहां से लाएगी, वह यह स्पष्ट करे. भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है, बेरोजगारी बढ़ रही है।
अखिलेश ने सरकार पर डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीबीसी जैसे संगठन और अन्य पर छापेमारी की कार्रवाई डराने वाली है. बताया जाता है कि विधायक राहुल कोल का कैंसर से निधन हो गया है और इस सरकार में कैंसर संस्थान नहीं बन रहा है.
उल्लेखनीय है कि विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिवंगत विधानसभा सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस दौरान उन्होंने अपना दल (एस) के दिवंगत विधायक राहुल कोल को श्रद्धांजलि दी। दिवंगत विधायक राहुल प्रकाश कोल मिर्जापुर जिले के चंबे विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
.
News Source: https://royalbulletin.in/akhilesh-yadav-the-government-is-not-taking-action-against-the-officers-responsible-for-the-incident-in-kanpur-dehat/11246