पश्चिम यूपी में 15 अगस्त को अलर्ट: मेरठ में डॉग स्क्वायड के साथ शुरू हुई चेकिंग, संवेदनशील जगहों पर भी की गई विशेष चेकिंग

0
649
पश्चिम यूपी में 15 अगस्त को अलर्ट: मेरठ में डॉग स्क्वायड के साथ शुरू हुई चेकिंग, संवेदनशील जगहों पर भी की गई विशेष चेकिंग

स्वतंत्रता दिवस को लेकर वेस्ट यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इधर पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी जिलों के अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी सख्त निर्देश दिए हैं. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, मेरठ अंचल, राजीव सभरवाल ने जोन के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा संबंधी विशेष जांच करने के निर्देश दिए हैं.

मेरठ में एसपी सिटी विनीत भटनागर, एसपी क्राइम अनीत कुमार, सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने अलग-अलग जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया. रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल, सिनेमा घर और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग। दिल्ली रोड पर डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ संदिग्धों की जांच की गई. कैंट क्षेत्र में लालकुर्ती व सदर बाजार निरीक्षक के साथ एएसपी सूरज राय ने चेकिंग अभियान चलाया.

पश्चिम यूपी में 15 अगस्त को अलर्ट: मेरठ में डॉग स्क्वायड के साथ शुरू हुई चेकिंग, संवेदनशील जगहों पर भी की गई विशेष चेकिंग

एसएसपी ने कहा पर्याप्त संख्या में बल तैनात
एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी ने बताया कि 15 अगस्त को सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में बल तैनात किया गया है. सभी सीओ और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की जाए और संदिग्ध लोगों को निगरानी में रखा जाए. घड़ी। एसएसपी ने रात में चेकिंग के निर्देश भी दिए हैं कि हाईवे के मुख्य स्थानों और देहात क्षेत्र में जो अन्य जिलों से सटे चेकिंग प्वाइंट हैं. वहां पुलिस अलर्ट रहें और चेक करें।

एडीजी के निर्देश पर सभी जिलों में हो रही चेकिंग
एडीजी जोन मेरठ राजीव सभरवाल के निर्देश पर जोन के सभी जिलों में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. एडीजी ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 15 अगस्त को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विशेष सावधानी बरतें. संदिग्ध लोगों पर नजर रखें. हाईवे की सुरक्षा को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं कि पुलिस पीआरवी और रात्रि गश्त के लिए मुख्य बिंदुओं की जांच करे. एडीजी सहारनपुर संभाग के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों के अलावा मेरठ अंचल के मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़ जिले के थानों का दौरा कर आवश्यक निर्देश लगातार दे रहे हैं.

पश्चिम यूपी में 15 अगस्त को अलर्ट: मेरठ में डॉग स्क्वायड के साथ शुरू हुई चेकिंग, संवेदनशील जगहों पर भी की गई विशेष चेकिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here