Home Breaking News राम मंदिर भूमि पूजनः पश्चिमी यूपी में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस...

राम मंदिर भूमि पूजनः पश्चिमी यूपी में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

पश्चिमी यूपी में अगस्त के पहले सप्ताह में पुलिस की अग्निपरीक्षा है। जहां कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने की पहली बरसी तो वहीं पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के मद्देनजर मेरठ जोन में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। मेरठ में बृहस्पतिवार को पुलिस द्वारा पैदल मार्च निकाला गया। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है।

बता दें कि ईद व रक्षाबंधन का त्योहार और फिर पांच अगस्त को अयोध्या में मंदिर की नींव रखी जानी है। इसको लेकर पुलिस को अलर्ट कर दिया है। मुख्यमंत्री व डीजीपी की बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।

एक अगस्त को ईद, तीन को रक्षाबंधन और पांच अगस्त को अयोध्या में मंदिर की नींव रखी जानी है। इसलिए पुलिस को अलर्ट रहने की जरूरत बताई। मुख्यमंत्री व डीजीपी ने कानपुर की घटना का जिक्र करते अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। गाजियाबाद में बिल्डर का अपहरण एवं पत्रकार की हत्या का भी जिक्र किया गया। दो घंटे चली वीडियो कांफ्रेंसिंग में एडीजी मेरठ जोन, आईजी रेंज, एसएसपी मेरठ और एसपी सिटी मौजूद रहे।

उधर, एसएसपी ने बांबे बाजार, सदर व आबूलेन में फोर्स के साथ पैदल मार्च कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।

Must Read

राम मंदिर भूमि पूजनः पश्चिमी यूपी में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात