अमर उजाला के नए लोगो का अनावरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला के गौरवशाली 75 वर्ष पूरे होने पर हीरक जयंती मनाने के लिए तालानगरी स्थित कार्यालय परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया था। छत्र के ऊपरी भाग को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। हीरक जयंती समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद अमर उजाला के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने अनुभव साझा किए।
अमर उजाला के गौरव गाथा को वीडियो के जरिए दिखाया गया और बताया गया कि 18 अप्रैल 1948 को दो दोस्त स्व. श्री मुरारीलाल माहेश्वरी एवं स्व. श्री डोरीलाल अग्रवाल ने चार पेज का अमर उजाला अखबार शुरू किया। इसके बाद नवप्रवर्तक स्व. श्री अतुल माहेश्वरी ने नई तकनीक की मदद से इस अखबार को ऊंचाइयों पर पहुंचाया। अमर उजाला के सभी संस्करणों में शाम 5 बजे एक साथ केक काटा गया। अलीगढ़ में भी अमर उजाला के वरिष्ठ कर्मचारी वीरेंद्र शर्मा व राम अवतार शर्मा के साथ कारपोरेट कार्यालय नोएडा से भूपेंद्र दुबे, संपादकीय प्रभारी अतुल श्रीवास्तव, यूनिट हेड पंकज शर्मा ने केक काटा. केक खिलाकर एक दूसरे को विश किया।
इसके बाद परिवार सहित आए बच्चों ने संगीत की धुन पर मंच पर नृत्य की प्रस्तुति भी दी। सेल्फी प्वाइंट पर परिजनों ने मोबाइल से फोटो क्लिक कराई। परिवार के सदस्यों को प्रिंटिंग मशीन से लेकर न्यूज रूम तक काम करने की जानकारी दी गई। अमर उजाला के भवन को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है।
समाचार पत्र वितरण केंद्र पर वितरकों ने केक काटा
अमर उजाला के गौरवशाली 75 वर्ष पूरे होने पर चार अखबार वितरण केंद्रों पर केक काटा गया। समाचार पत्र वितरकों ने अमर उजाला के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया: महोत्सव विश्वास का। एक दूसरे को केक खिलाया। मदार गेट सेंटर पर सुबह 4:45 बजे केक काटा गया। यहां समाचार पत्र वितरक मुकेश गुप्ता, पवन राठौड़, राहुल वर्शे, सीपी शर्मा, धर्मेंद्र स्वामी, विपिन, देवकीनंदन, कौशल, देवेंद्र गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, राकेश चाचा मौजूद रहे।
एडीए सेंटर में सुबह 4:50 बजे केक काटा गया। यहां अखबार वितरक राजकुमार, अशोक बघेल, सुरेश, शंकर, हरिप्रसाद, राजेंद्र, आशु, श्यामवीर मौजूद रहे। सुबह 5 बजे बस स्टैंड सेंटर पर केक काटा गया। यहां अखबार वितरक राजेंद्र, हरिमोहन, अनिकेत, बॉबी पाठक, अंगद कश्यप, कमल, राजेंद्र आईटीआई, श्याम बाबू, भगवान वार्ष्णेय, गोवर्धन, गोपाल मौजूद रहे। सुबह सवा पांच बजे रेलवे रोड पर केक काटा गया। यहां शैलेंद्र सक्सेना, ओपी राठौर, महेश सैनी, गुड्डू पंडित, दिनेश गुप्ता, सुभाष, पंकज, हिमांशु चौरसिया मौजूद रहे।
.
This news is auto-generated through an RSS feed. We don’t have any command over it. News source: Amar Ujala