हापुड़ से गायब तीनों युवती मेहंदीपुर में मिली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ से गायब हुई तीन युवतियों को नगर पुलिस ने खोज निकाला है और राजस्थान के मेहंदीपुर बाला जी मंदिर से बरामद कर परिवारजनों को सौंप दिया है। इस सिलसिले में राजीव बिहार के एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने धारा 363 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।
तहरीर में वादी ने बताया कि उसकी बहन अपनी दो सहेलियों के साथ से बाजार गई थी, परंतु घर नहीं लौटी। अब मोबाइल भी बंद है। पुलिस ने आपरेशन स्माइल के तहत तीनों युवतियों को मेहंदीपुर बाला जी राजस्थान से बरामद कर परिवारजनों को सौंप दिया है। आखिर तीनों युवतियों को मेहंदीपुर बाला जी ले जाने वाला कौन है, यह रहस्य बना है। युवितयों ने बताया है कि वे बाला जी के दर्शन करने गई थी.
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग, गंजापन की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर
Previous articleहापुड़ में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना चिंता का विषय
.
News Source: https://ehapurnews.com/https-ehapurnews-com-get-shop-school-insurance-done-on-one-phone-3/