मेरठ 18 अप्रैल (प्र)। सराय काजी में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटियों का सपना जून तक पूरा होने की उम्मीद है। मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) द्वारा ठेकेदार को चेतावनी जारी कर काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, पहले ठेकेदार की तरफ से समय बढ़ाने की मांग की जा रही थी.
जागृति विहार एक्सटेंशन के पास सराय काजी में 584 प्रधानमंत्री आवास बनने हैं। इसमें पांच ब्लॉकों का काम लगभग पूरा हो चुका है। एक ब्लॉक का काम अधर में लटका हुआ है। इसमें फ्लोरिंग की जानी है। पिछले कई महीनों से यहां के किसान मुआवजे की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। पिछले साल 22 नवंबर को प्राधिकरण के अधिकारियों ने पीएसी और पुलिस बल के साथ दोबारा निर्माण कार्य शुरू किया, लेकिन पांच माह में भी यह काम पूरा नहीं हो सका.
अब सचिव चंद्रपाल तिवारी ने बताया कि यह जमीन आवास विकास की नहीं, बल्कि प्राधिकरण की है. उन्होंने बताया कि इन मकानों के लॉट का ड्रा करा लिया गया है और जल्द ही आवंटियों को कब्जा दे दिया जाएगा। जून तक काम पूरा होने की उम्मीद है।
.
News Source: https://meerutreport.com/allottees-of-pradhan-mantri-awas-yojana-will-get-possession-in-june/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=allottees-of-pradhan-mantri-awas-yojana-will-get-possession-in-june