अमर उजाला 75वां स्थापना दिवस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
#AmarUjala75: आज अमर उजाला अपना 75वां स्थापना दिवस मना रहा है. 18 अप्रैल, 1948 को ताजनगरी आगरा से एक नया संकल्प प्रारंभ किया गया। पत्रकारिता के उच्च मूल्यों को बनाए रखने के दृढ़ संकल्प के साथ…अमर उजाला के रूप में। अमर उजाला आज इस महान जिम्मेदारी के 75 साल पूरे कर संकल्प की एक नई सदी की ओर बढ़ने जा रहा है। अमर उजाला के इस सफर पर क्या है अमर उजाला के सुधी पाठकों की राय..आइए जानते हैं…
ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब मैं अपनी सुबह की चाय के साथ अमर उजाला नहीं पढ़ता। हम नहीं जानते कि अमर उजाला अखबार हमारी आदत और दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। बस इतना पता है कि इसके बिना सुबह की चाय बेस्वाद लगती है। अमर उजाला पढ़कर जो संतुष्टि मिलती है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। सीधे शब्दों में कहें तो ए का मतलब अमर उजाला है। अमर उजाला ग्रुप को 75 साल का सफर पूरा करने पर बधाई और शुभकामनाएं। वाईके गुप्ता, वाइस चांसलर, शारदा यूनिवर्सिटी, नोएडा
.
This news is auto-generated through an RSS feed. We don’t have any command over it. News source: Amar Ujala