हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के सिरोधन बाईपास पर सोमवार को मरीज ले जा रही एक एंबुलेंस सड़क हादसे का शिकार हो गई। सड़क पर पड़ी गन्ने की मैली पर एंबुलेंस फिसल गई और डिवाइडर से जा टकराई जिसमें चालक मामूली रूप से घायल हो गया और एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मरीज को अन्य एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। साथ ही चालक को भी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि सड़क पर पड़ी मैली को साफ कराया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस चालक मुरसलीन पुत्र सलीम निवासी बुलंदशहर ढाई महीने के एक बच्चे को बुलंदशहर से हापुड़ के अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जा रहा था। एंबुलेंस में बच्चे के दो तीमारदार भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि बीती रात किसी समय गन्ने की मैली से लदे वाहन से मैली सड़क पर बिखर गई और बारिश के बाद सड़क पर फिसलन बढ़ गई। जैसे ही एंबुलेंस सिरोधन बाईपास के पास पहुंची तो मैले पर चालक ने एंबुलेंस से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधे डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहगीरों की सहायता से अन्य एम्बुलेंस से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और बच्चे को भी हापुड़ अस्पताल भेजा। पुलिस का कहना है अधिकारियों के सहयोग से रास्ता बंद करा कर उसकी सफाई कराई जा रही है जिससे सड़क हादसा ना हो।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950
Previous articleसब्सिडी के 20 लाख रुपए डकारने के मामले में मुकदमा दर्ज
.
News Source: https://ehapurnews.com/ambulance-carrying-patient-slipped-on-the-road/