मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की सुपरहिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ 22 साल बाद फिर से रिलीज होगी।
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी गदर: एक प्रेम कथा साल 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सनी देओल, अमीश पटेल और अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभाई थी। ‘गदर: एक प्रेम कथा’ एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
सनी देओल ने सोशल एकाउंट के जरिए जानकारी दी है कि ‘गदर: एक प्रेम कथा’ 22 साल बाद 09 जून को फिर दर्शकों के सामने आएगी. इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘वही प्यार, वही कहानी, लेकिन इस बार एहसास अलग होगा.’ ‘। सनी ने बताया कि इसका ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा.
गौरतलब है कि ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल बनाया जा रहा है। ‘गदर 2: द कथा कंटीन्यूज’ की शूटिंग चल रही है। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी के साथ अमीषा, उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा नजर आएंगे।
.
News Source: https://royalbulletin.in/ameesha-patels-gadar-ek-prem-katha-to-be-re-released-after-22-years/50671