अंकित संगल बने फेडरेशन ऑफ़ मुज़फ़्फ़रनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष

0
54

मुजफ्फरनगर। फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के द्विवार्षिक चुनाव वर्ष 2023-25 हेतु फेडरेशन भवन पर चुनाव अधिकारी अशोक अग्रवाल व सहायक चुनाव अधिकारी अश्वनी मित्तल की देखरेख में सम्पन्न हुए, जिसमें अंकित संगल को अध्यक्ष व पंकज जैन तथा नरेन्द्र गोयल को उपाध्यक्ष तथा अभिनव स्वरूप को सचिव, श्रेय जैन को सहसचिव, अरविन्द कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष निर्विरोध घोषित किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अकित संगल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया। अंकित संगल ने कहा कि उनकी टीम सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद के साथ फेडरेशन को नई ऊर्जा प्रदान करेगी और नये आयाम स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि यदि अंकुर गर्ग पूर्व अध्यक्ष का आपका सहयोग न मिलता तो भँवर में किनारा न मिलता। उपाध्यक्ष पंकज जैन, गाँधी टैण्ट हाउस ने कहा कि हमारी टीम एक युवा टीम है, जिसमें काफी ऊर्जा है हम सब एक टीम की तरह आपस में मिलकर काम करेंगे और उद्यमियों की समस्याओं के समाधान होतु सदैव तत्पर रहेंगे।

इस बैठक में मुख्य रूप से नीलकमल पुरी, मोहन प्रकाश बंसल, राकेश बिन्दल, भीम कंसल, कुंज बिहारी अग्रवाल, वैभव गोयल, अमित गर्ग, दिनेश मोहन एडवोकेट, रजनीश कुमार, मनीष अग्रवाल, दीपक कुमार, विपुल भटनागर, योगेन्द्र कुमार, प्रवीण गोयल, निपुण मित्तल, प्रतीक भाटिया, अनमोल अग्रवाल, सौरभ गोयल आदि उपस्थित रहे।

.

News Source: https://royalbulletin.in/ankit-sangal-became-the-president-of-federation-of-muzaffarnagar-commerce-and-industries/25661

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here