सपा चीफ अखिलेश यादव का ऐलान, सरकार बनी तो पांच साल तक देगी राशन, घी, तेल और दूध पाउडर

0
427
सपा चीफ अखिलेश यादव का ऐलान, सरकार बनी तो पांच साल तक देगी राशन, घी, तेल और दूध पाउडर

बहराइच जिले के पयागपुर के पैतौरा मोड़ में आयोजित एक जनसभा में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अपनी सत्ता खो चुकी है। हमारी सरकार बनते ही सांड हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वे पयागपुर से सपा प्रत्याशी मुकेश श्रीवास्तव के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहा था।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सपा की सरकार बनते ही सांड के हमले में अगर किसी की मौत हो जाती है तो उसके परिवार वालों को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. 22 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 112 नंबर को डबल अपग्रेड किया जाएगा। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एंबुलेंस की सुविधा भी दोगुनी की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पांच साल तक पांच किलो राशन देकर जनता को बरगलाने का काम किया है। हम अपनी सरकार में लगातार पांच साल पांच किलो राशन भी देंगे और इसके अलावा घी, तेल और दूध पाउडर भी देंगे। उन्होंने दोहराया कि पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए।

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रतिभाओं को निखारने के लिए स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अस्पतालों को मजबूत किया जाएगा। असहायों को तीन गुना पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों की उपज एमएसपी पर खरीदी जाएगी। गन्ने का भुगतान 15 दिनों में कर दिया जाएगा। एसपी के संकल्प पत्र के तहत 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। अंत में अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की बिजली चली गई है, बीजेपी के लिए 440 वोल्ट का करंट फैला हुआ है। उनकी सरकार 10 मार्च को जाएगी।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here