वरुण और जान्हवी स्टारर ‘बवाल’ की रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन थिएटर्स में देगी दस्तक

0
45

वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर ”बवाल” को लेकर लगातार दर्शकों के बीच बातें हो रही हैं। ये ”छिछोरे” (जिसने बेस्ट हिन्दी फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता) के साथ सफल पारी दर्ज करा चुके फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी का साथ में अगला प्रोजेक्ट है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के एक्साइटमेंट लेवल को बरकरार रखते हुए अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। ये फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इस फिल्म के साथ पुरस्कार विजेता निर्माता-निर्देशक की जोड़ी फिर से साथ आई है, जिसमें वरुण और जान्हवी की नई जोड़ी पहली बार एक दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेगी। जनता का भरपूर मनोरंजन करने वाली यह फिल्म अपने शानदार कंटेंट के साथ दर्शकों को सिनेमाघरों की तरफ खींचने का वादा करती है।

”बवाल” का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया गया है और यह अर्थस्काई पिक्चर्स द्वारा सह-निर्मित है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/announcement-of-the-release-date-of-varun-and-janhvi-starrer-bawal-will-hit-the-theaters-on-this-day/23703

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here