लंदन में खालिस्तानी समर्थकों के विरोध का जवाब, भारतीय उच्चायोग भवन पर लहराया विशाल तिरंगा

0
48

लंदन। खालिस्तानी समर्थकों के प्रदर्शन के बाद लंदन में भारतीय उच्चायोग ने उन्हें करारा जवाब देते हुए विशाल तिरंगा लगाया।

बुधवार को भी खालिस्तान समर्थक प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं बैरीकेड्स से कुछ वस्तुएं फेंकी और नारे लगाए। खालिस्तानी समर्थकों को करारा जवाब देते हुए भारतीय उच्चायोग ने अपने भवन की छत पर एक अतिरिक्त विशाल तिरंगा फहराया। जिससे प्रदर्शनकारी और भड़क गए और पुलिस अधिकारियों तथा मीडिया कर्मियों पर कुछ वस्तुएं और पानी की बोतलें फेंकी।

इस पर स्कॉटलैंड यार्ड ने भारतीय उच्चायोग के बाहर नाकेबंदी बढ़ा दी और कई अतिरिक्त अधिकारियों को तुरंत वहां तैनात किया गया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए अधिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। ब्रिटेन के विभिन्न हिस्सों से आए खालिस्तानी समर्थक जिनमें कुछ महिलाओं और बच्चे भी थे नारे लगाए।

इंडिया हाउस के बाहर रविवार को हिंसक प्रदर्शन से पहले से ही फेडरेशन ऑफ सिख ऑर्गेनाइजेशंस (एफएसओ) और सिख यूथ जत्थेबंदिया जैसे समूहों के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन किया। भारत सरकार ने ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के बाहर सुरक्षा के इंतजाम में कमी को लेकर कड़ा विरोध जताया।

.

News Source: https://royalbulletin.in/answer-to-the-protest-of-khalistani-supporters-in-london-huge-tricolor-hoisted-on-the-indian-high-commission-building/23964

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here