भारत ने चीन से लगी 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास अपनी ताकत बढ़ाने का फैसला किया है. यह फैसला ऐसे में लिया गया है जब चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर लगातार सैन्य निर्माण कर सैनिकों की तैनाती को बढ़ा रहा है. इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. चीन बॉर्डर पर तैनात एक भारतीय जवान ने भारतीयों से एक अपील की है. इस वीडियो को उन्होंने खुद रिकॉर्ड किया है. उन्होंने भारतीयों से चीनी एप और सामान को बायकॉट करने की अपील की है. फेसबुक पर यह वीडियो वायरल हो चुका है.
[/video]
जिसके बाद भारतीय जवान ने देश के लोगों से चीनी सामान और मोबाइल एप को बायकॉट करने की अपील की. उन्होंने आगे कहा, ‘आप लोग उधर मस्त रहिए और यहां हम देश के लिए दूसरा कुछ कर रहे हैं. आप लोग भी उधर चीन के एप को डिलीट करो यार. बायकॉट करो उनका, उनके प्रोडक्ट्स का भी बायकॉट करो यार. देशभक्ति जगाओ अपने दिल में, हम लोग भी देशभक्त की तरह यहां पर हैं. इतनी मुश्किल जगह पर हम ड्यूटी कर रहे हैं. आप घर पर रहकर उंगलियों से तो उसको बायकॉट कर सकते हो. करो यार, अच्छा लगेगा हमें हमारी भी हेल्प होगी.