ऐप्पल की iPhone 12 सीरीज का बहुत से लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। हर साल सितंबर के आसपास ऐप्पल अपना लॉन्च करता है। हाल ही में ऐप्पल आईफोन 12 की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारियां लीक हुई हैं। इसकी लॉन्चिंग डेट और प्री-ऑर्डर से जुड़ी जानकारियां भी सामने आई हैं। टेक एनालिस्ट और यूट्यूबर जॉन प्रोससर ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है।
जॉन प्रोससर के अनुसार ऐप्पल आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो की लॉन्चिंग 12 अक्टूबर से शुरू होने वाले हफ्ते में होगी। इसके बाद आईफोन 12 के प्री-ऑर्डर्स शुरू हो जाएंगे। फोन की शिपिंग इसके अगले हफ्ते से शुरू होगी।
माना जा रहा है कि ऐसा पहली बार होगा जब आईफोन 12 आईफोन प्रो सीरीज़ से पहले ही कस्टमार्स के लिए अवेलेबल हो जाएगा। बताया गया है कि आईफोन 12 प्रो की सेल और आईफोन के प्री ऑर्डर्स नवंबर से शुरू होंगे। इनकी कोई तय तारीख अभी सामने नहीं आई है।
आपको बता दें कि ऐप्पल ने अभी लॉन्च डेट से जुड़ी किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं की है। लेकिन बड़े यूट्यूबर जॉन प्रोससर ने ये जानकारियां दी है इससे पहले भी उन्होंने आईफोन एसई की तारीखों का एलान भी किया था और वो सही साबित हुआ था।