मेरठ 09 मार्च (प्र.)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह के खिलाफ मेरठ में मामला दर्ज किया गया है. मेरठ के परतापुर थाने में पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कांग्रेस नेता, बिग बॉस प्रतियोगी और मॉडल अर्चना गौतम के पिता ने संदीप सिंह पर मुकदमा दायर किया है।
अर्चना के पिता गौतम बुद्ध ने संदीप सिंह पर अपमान करने और जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन के दौरान अर्चना गौतम ने संदीप सिंह पर कई आरोप लगाए थे. अर्चना ने सोशल मीडिया पर आकर कहा था कि संदीप सिंह ने उन्हें जेल में डालने की धमकी दी थी। प्रियंका को राहुल से मिलने से रोका
अर्चना के पिता गौतम बुद्ध मेरठ में रहते हैं। गौतम बुद्ध ने परतापुर थाने में संदीप सिंह के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संदीप सिंह पर धारा 506, 509, 506 व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
बताते चले कि अर्चना के पिता गौतम बुद्ध ने संदीप सिंह पर आरोप लगाया है कि 26 फरवरी 2023 को अर्चना कांग्रेस महासम्मेलन में हिस्सा लेने रायपुर गई थी. जहां अर्चना प्रियंका गांधी से मिलना चाहती थीं। लेकिन प्रियंका गांधी के निजी सलाहकार संदीप सिंह ने उन्हें प्रियंका से मिलने से रोक दिया। अर्चना से अभद्रता से बात करते समय जातिसूचक अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। सभा के मंच पर सबके सामने जान से मारने की धमकी देकर, पुलिस द्वारा बदमाशों को उठा लेने की धमकी देकर मेरी बेटी को अपमानित किया। पिता ने कहा कि उस वक्त वहां मौजूद कैमरामैन के पास इन सब बातों का वीडियो प्रूफ था.
.
News Source: https://meerutreport.com/archana-gautams-father-files-case-against-priyanka-gandhis-private-secretary-sandeep-singh/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=archana-gautams-father-files-case-against-priyanka-gandhis-private-secretary-sandeep-singh