मेरठ, 18 अप्रैल (प्र)। निकाय चुनाव के चलते जिलाधिकारी दीपक मीणा ने आपराधिक प्रवृत्ति के 38 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं. सूची एसएसपी को भेज दी गई है।
जिले में जिनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये गये हैं उनमें अनिल कुमार यादव नौचंदी, विपिन, राजेश व बबलू सरधना, गोपाल कृष्ण पल्लवपुरम, विकास, बहसुमा, रियाज खान व शाहिद उर्फ टिड्डा कंकरखेड़ा, शमीम खान खरखौदा, योगेश, अशोक व अमित शामिल हैं. इंचोली, अजीत सिंह मुंडाली, नितिन सिरोही पल्लवपुरम, अवधेश कुमार मुंडाली और रहीसु इंचोली और अंकित जैन लालकुर्ती थाने के हैं. जबकि दीपक अरोड़ा रेलवे रोड, अरविंद महाजन नौचंदी, शिवाजी सिंह राठौर पल्लवपुरम, रोहित प्रधान मेडिकल, इरशाद बहुसुमा, मोहम्मद इमरान कोतवाली, मसूद अहमद किठौर, श्रीपाल शर्मा हस्तिनापुर, वीर बहादुर सिंह कंकरखेड़ा, सूरजपाल दौराला, मोहम्मद उमर कोतवाली, नौशाद अली टीपनगर, कोतवाली थाने के कृष्ण पाल दौराला, किशन वर्मा ब्रह्मपुरी, विकास कुमार रामराज, संजू राणा कंकरखेड़ा, ब्रजवीर सिंह जानी व कंकरखेड़ा, अशोक कुमार परतापुर, भगवान शर्मा रोहता व मोहित कुमार जैन शामिल हैं. इसके अलावा गोपाल कृष्ण पल्लवपुरम के शस्त्र लाइसेंस को रद्द करने के लिए जम्मू-कश्मीर को पत्र भेजा गया है।
.
News Source: https://meerutreport.com/arms-license-of-38-people-canceled-due-to-civic-elections/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=arms-license-of-38-people-canceled-due-to-civic-elections