87 वर्षीय बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार, ऐसे पकड़ा गया 30 वर्षीय सफाईकर्मी

0
403
87 वर्षीय बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार, ऐसे पकड़ा गया 30 वर्षीय सफाईकर्मी

Rape in Delhi: दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि 13 फरवरी को एक बुजुर्ग महिला की बेटी ने घर से मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत दी थी, जिस पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद पीड़िता की बेटी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

देश की राजधानी दिल्ली में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां 30 वर्षीय युवक ने 87 वर्षीय व्यक्ति को अपनी हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने आरोपी सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक महिला अपनी 65 वर्षीय बेटी के साथ रहती है। परिजनों का आरोप है कि रविवार को जब बेटी घूमने गई थी तो एक अज्ञात व्यक्ति घर में घुस गया। वहीं पीड़ित बुजुर्ग महिला पिछले सात महीने से बिस्तर पर पड़ी है।Read Also:-फैशन डिजाइनर ने 11वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या: करीना की ड्रेस डिजाइन भी कर चुकी, सुसाइड नोट में लिखा- पापा आपके राज में कोई खुश नहीं रह सकता

आपको बता दें कि घटना रविवार की है, जब 87 वर्षीय बुजुर्ग घर में अकेली थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक महिला अपने घर में अपनी 65 वर्षीय बेटी के साथ रहती है। बड़ी की बेटी जब घूमने गई थी तो पीछे से यह घटना हो गई। परिवार के अनुसार बुजुर्गों की हालत खराब है इसलिए वे हमेशा बेड पर ही रहती हैं। वहीं, उनका एक पैर भी काम नहीं करता है।

बताया जा रहा है कि करीब 12:15 बजे बड़ी की बेटी घूमने गई थी। उसके बाद दोपहर साढ़े 12 बजे आरोपी घर में घुसा और वारदात को अंजाम देकर करीब डेढ़ बजे वहां से चला गया। वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक का नाम बताया जा रहा है और वह सफाई का काम करता है। यह मामला बहुत ही कड़ा मामला था। इस लड़के ने पीड़िता का फोन भी चुरा लिया था। पुलिस ने फोन भी बरामद कर लिया है।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि 13 फरवरी को एक बुजुर्ग महिला की बेटी ने घर से मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत की थी, जिस पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद पीड़िता की बेटी ने पुलिस को दुष्कर्म की शिकायत दी थी। जिसके बाद पुलिस ने पहली एफआईआर में ही रेप की धारा जोड़ दी थी।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here