हापुड़ मंडी में नए धान की आवकें शुरु

0
12

?????????????

हापुड़ मंडी में नए धान की आवकें शुरु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर मंडी में नए धान की आवकें शुरु हो गई है और धान समर्थन मूल्य से भी करीब एक हजार रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है। चावल में तेजी को देखते हुए धान में मजबूती का रुख बना है। सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 143 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा कर किसानों को खुश करने का प्रयास किया है और एक अक्टूबर से धान की सरकारी खरीद शुरु करने की घोषणा की है। खुले बाजार में धान का मूल्य सरकारी समर्थन मूल्य से भी अधिक होने के कारण सरकार खरीद लक्ष्य पूरा होना मुश्किल सा दिखाई दे रहा है।

सरकार ने खुद मूल्य के 143 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर दी है। अब किसानों से बढ़ी हुई दर पर कामन धान 2183 रुपए प्रति कुंतल व ए ग्रेड धान 2203 रुपए प्रति कुंतल की दर से खरीदा जाएगा। केबिनेट की बैठक में खरीफ विपणन वर्ष2023-24 के तहत खरीद दर में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। खरीद एक अक्तूबर से शुरु होकर 31 जनवरी तक चलेगी। इसके लिए प्रदेश भर में 4000 क्रय केंद्र खोले गए है।

भुगतान  48 घंटे के अंदरग हो जाएगा- वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि इस बार 70 लाख मीट्रिक टन धान की खऱीद का लक्ष्य तय किया गया है। क्रय एजेंसियों द्वारा धान के मूल्य का भुगतान केंद्र सरकार के पीएपएमएस पोर्टल के जरिए धान क्रय के 48 घंटे के अंदर हो जाएगा। धान खरीद वर्ष 2023-24 के तहत किसानों के हित में धान विक्रय के लिए किसान घोषणा पत्र या हाइब्रिड बीज प्रमाण पत्र में से एक ही पपत्र लिए जाने की व्यवस्था की गई है।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065

Previous articleहापुड़: अवैध निर्माण हटाने को दिया एक हफ्ते का समयNext articleकिशोर-किशोरियां कुरीतियों से दूर रहें : सीएमओ

.

News Source: https://ehapurnews.com/arrival-of-new-paddy-starts-in-hapur-mandi/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here