सहारनपुर में समय से वेतन ना मिलने पर आशा संगिनी परेशान, किया प्रदर्शन

0
17

सहारनपुर। समय से वेतन ना मिलने से परेशान आशा संगिनियों ने आज धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इस दौरान उनमें जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।

– Advertisement –

आपको बता दें हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर आशा संगिनीयों ने वेतन समय से ना मिलने को लेकर प्रदर्शन किया आशा संगिनीयों का कहना था कि कुछ दिनों पहले उन्होंने धरना प्रदर्शन किया था और भूख हड़ताल भी की थी जिसमें उनको आश्वासन मिला था कि उनका वेतन समय से उनको मिल जाएगा।

लेकिन उनको वेतन समय से नहीं मिला जिसको लेकर वह फिर से प्रदर्शन करने को मजबूर हैं , लगातार आशाएं प्रधान संगठन अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व मे आंदोलनरत है कोई सुनवाई न होने को लेकर आशाओं मे आक्रोश व्याप्त है ।

.

News Source: https://royalbulletin.in/asha-sangini-protested-for-not-getting-salary-on-time-in-saharanpur/71887

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here