प्रयागराज। माफिया बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पिछले शनिवार को पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमला तब हुआ जब पुलिस दोनों भाइयों को नियमित जांच के लिए कोल्विन अस्पताल ले जा रही थी। उसी अशरफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, 28 मार्च को उमेश पाल अपहरण मामले में जब अशरफ प्रयागराज कोर्ट में पेशी के बाद बरेली जेल लौटा था, तो अशरफ ने वहां पहुंचते ही पूरी मीडिया के सामने अपनी मौत की तारीख बता दी थी. अशरफ ने कहा था कि दो हफ्ते बाद उन्हें जेल से बाहर निकालकर निपटा दिया जाएगा। अशरफ ने कहा कि उन्हें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने धमकी दी थी, ”किसी बहाने से उन्हें जेल से बाहर निकाल लिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.” हालांकि अशरफ ने कैमरे के सामने उस अधिकारी का नाम नहीं बताया.
आगे बताते हुए अशरफ ने कहा था कि ‘मेरी हत्या पर मेरा बंद लिफाफा मुख्यमंत्री, चीफ जस्टिस और इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के पास पहुंचेगा. अगर मुझे मार दिया जाता है तो लिफाफे पर उस व्यक्ति का नाम होगा जिसने मुझे धमकी दी थी।
आप भी सुनिए पूरा वीडियो-
बता दें कि अतीक और उसके भाई को मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज के कोल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था. रास्ते में अतीक और उसका भाई अशरफ गुड्डू मुस्लिम से जुड़े सवालों का मीडिया को जवाब दे रहे थे, इसी बीच अतीक और अशरफ पर फायरिंग कर दी गई. अतीक अहमद और अशरफ को 2005 के राजू पाल हत्याकांड के सिलसिले में अदालत में पेशी के लिए लाया गया था। यूपी पुलिस हिरासत में अतीक और उसके भाई से पूछताछ कर रही थी।
.
News Source: https://royalbulletin.in/ashraf-had-told-that-he-had-kept-a-special-letter-writing-the-date-of-his-death-watch-full-video/34982